मुंबई। गोरेगांव में सोमवार रात मामूली कारणों से एक छात्रा को उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर में घुसकर इतना मारा कि 15 वर्षीय छात्रा मेघा की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। इस घटना में स्थानीय पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सघन जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह मेघा आगवणे की पड़ोसी रास्ते में बर्तन मांज रही थी। उसी समय मेघा कालेज जाने के लिए घर से निकली। मेघा की पड़ोसी ने उसे रास्ते न जाने के लिए कहा, लेकिन मेघा उसी रास्ते से जाने लगी, जिससे मेघा का धक्का पड़ोसी को लग गया था।
उस समय भी मेघा की पड़ोसी ने मेघा को बाल्टी खिंचकर मारी और जमकर झगड़ा किया। इस मामले की शिकायत उस समय मेघा के घरवालों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
बीती रात मेघा की पड़ोसी के घरवालों ने बाहर के 10-12 लोगों को लाकर जैसे ही मेघा कालेज के बाद ट्युशन करके घर लौटी, घर के बाहर ही उसे जमकर पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद पड़ोसियों ने छात्रा को पीटते हुए उसके घर में ले गए और मेघा के घरवालों को भी जमकर पीटा।
इस घटना में घायल मेघा व उसकी बहन को तत्काल सिद्धार्थ अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेघा को मृतक घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और छह लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में सोमवार को ही कड़ी कार्रवाई की होती तो मेघा की जान बच सकती थी।