नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रवक्ता बनने की हसरत रखने वाले नवी मुबंई निवासी पत्रकार जुबैर अहमद खान को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात बसंत विहार इलाके में स्थित ईराकी दूतावास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जुबैर का पीछा करते हुए मुबंई पुलिस की क्राईम ब्रांच मंगलवार को मुंबई स्थित उसके घर बांद्रा पहुंची थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बाद में वह दिल्ली आ गया और स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गया।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार उन्होंने जुबैर को हिरासत में ले लिया हैं और उससे पूछताछ कर रहे है। मामला स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी हो कि जुबैर ने गत 30 जुलाई को मुंबई बम धमाकों के दोषी याकुब मेनन को फांसी दिये जाने के विरोध में सोशल मीडिया साइट पर उसे शहीद बताया था।
साथ ही उसने आईएस नेता अबू बक्र अल बगदादी को सोशल मीडिया पर संदेश लिख कर आईएस का आधिकारिक प्रवक्ता बनाने की इच्छा जाहिर की थी। इसके लिए वह भारत की नागरिकता छोड़ने को तैयार था।
लेकिन पहले वह पुलिस की निगाह में आ गया और मुंबई से फरार हो गया। मुंबई पुलिस की सूचना के बाद दिल्ली में पकडे जाने के बाद अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।