मुंबई। गोरेगांव में 70 ऑटो रिक्शा तोडऩे के जुर्म में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आटो रिक्शा तोड़ने वाले को पागल बता रही है। फिलहाल इस मामले की पूछताछ जारी है।
गोरेगांव में एक ही जगह पर 200 से अधिक ऑटो रिक्शा पार्क किए जाते थे। सोमवार को यहां जान बूझकर किसी ने लगभग 70 ऑटो रिक्शे तोड़ डाले। इस घटना की जानकारी मिलते ही रिक्शा चालकों में रोष पसर गया।
पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन बाद में पुलिस ही उस व्यक्ति को पागल बताकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करती दिख रही है।
बता दें कि सोमवार को ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालकों की होने वाली हड़ताल टल गई, जिससे रिक्शा चालकों का होने वाला नुकसान टल गया था।
लेकिन गोरेगांव में इतने बड़े पैमाने पर रिक्शा टूटने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है तथा इस घटना को भी सोची समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।