मुंबई। मुम्बई में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। इंडिगो फ्लाइट के एक कमांडर ने मुंबई हवाई अड्डे के पास एक ड्रोन को देखने का दवा किया है। उसने ड्रोन को मंगलवार को उस समय देखा, जब वह हवाई अड्डे पर उतरने को था। भारत में वर्तमान में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है।
कथित घटना अपराह्न 5:55 बजे की है, जब दिल्ली-मुंबई 6ई 755 विमान मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने को था।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, इंडिगो फ्लाइट के कमांडर के मुताबिक ड्रोन उसके विमान से कुछ दूरी पर उड़ रहा था। उसने एक नीले और गुलाबी रंग वाले ड्रोन को विमान के करीब 100 फीट नीचे, पूर्वी दिशा में लगभग 3.5 किलोमीटर दूर उड़ते देखा।
कौशाम्बी : पति ने प्रेगनेंट वाइफ और बच्ची को नदी में फेंका
नागरिक विमानन महानिदेशालय ने ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी का आह्वान किया था। हालांकि पुलिस जैसी सरकारी एजेंसियों के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी नहीं है। लेकिन हवाई सुरक्षा के लिहाज से किसी हवाई अड्डे या किसी विमान के रास्ते में ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं है।