Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
mumbai police suspended 2 officers for fake everest claim
Home India City News एवरेस्ट पर चढ़ने का झूठा दावा करने वाले पुलिस दंपति निलंबित

एवरेस्ट पर चढ़ने का झूठा दावा करने वाले पुलिस दंपति निलंबित

0
एवरेस्ट पर चढ़ने का झूठा दावा करने वाले पुलिस दंपति निलंबित
Indian climber Satyarup Sidhantha holds in his right hand a photograph that shows him on Mount Everest. In his left is what he says is an altered version used by an Indian couple to make it appear they were on the summit
 Indian climber Satyarup Sidhantha holds in his right hand a photograph that shows him on Mount Everest. In his left is what he says is an altered version used by an Indian couple to make it appear they were on the summit
Indian climber Satyarup Sidhantha holds in his right hand a photograph that shows him on Mount Everest. In his left is what he says is an altered version used by an Indian couple to make it appear they were on the summit

मुंबई। एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने का झूठा दावा करने वाले पुलिस दंपति को पुलिस आयुक्त ने पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया है। पुणे पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला ने बताया कि इस दंपती पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुणे स्थित शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवलदार तारकेश्वरी व दिनेश राठोड़ ने शादी के बाद एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने के बाद ही बच्चा पैदा करने की कसम खाई थी। इसके बाद दोनों ने एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने का दावा भी किया था।

इसके बाद राठोड़ दंपती की इस ऐतिहासिक कार्य की सराहना मीडिया में भी की गई थी। जिससे इस मामले की जानकारी मिलते ही नेपाल सरकार ने पर्वतारोही लोगों की जांच करना शुरु कर दिया और दोनों के दावे को झूठा पाया।

इसके बाद नेपाल सरकार ने इन दोनों को नोटिस जारी किया और दोनों पर दस साल का प्रतिबंध लगा दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुणे पुलिस आयुक्त ने दोनों पति-पत्नी को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया है। पुणे पुलिस आयुक्त ने राठोड़ दंपति के झूठे दावे से देश की बदनामी होने की बात भी कही है।