मुम्बई। मुम्बई के पश्चिमी उपनगर में स्थित कांदिवली से शिर्डी पदयात्रा का शुभारंभ राधे मां के हाथों किया गया। इस पदयात्रा का आयोजन श्री साईं हरिहर पदयात्री मंडल द्वारा किया गया है।
कांदिवली से शिर्डी के साईं बाबा के दर्शन के लिए उनके भक्त पैदल ही रवाना हुए हैं। मुम्बई के पश्चिम उपनगर में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर स्थित श्री साईं हनुमान मंदिर से यह पालकी शाम 6.15 बजे के बजाय रात 8.30 बजे के बाद रवाना हुई है।
राधे मां के भक्त संजीव गुप्ता के अनुसार श्री साईं हनुमान मंदिर पर पहुंचकर राधे मां ने शिर्डी के साईं बाबा और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और इसके बाद रथ पर सवार होकर पदयात्रा का शुभारंभ किया।
कांदिवली से शिर्डी जाने वाली पदयात्रा में शामिल भक्त साईं के दरबार में पहुंचकर दर्शन करेंगे और पुन: मुम्बई के लिए प्रस्थान करेंगे।