मुंबई। मुंबई से सटे ठाणे का एक युवक तबरेज नूर मोहम्मद तांबे लीबिया में कमाने के लिए गया था, लेकिन वह आईएसआईएस नामक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है। इस तरह की जानकारी तबरेज ने खुद अपने परिवार वालों को दी है।
इस मामले की जांच आतंकवादी विरोधी दस्ता अर्थात एटीएस कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तबरेज पिछले साल साउदी अरेबिया में से कमा कर घर लौटा था। तबरेज के भाई नूर मोहम्मद ने एटीएस को बताया कि साउदी से मुंबई लौटने के बाद तबरेज फिर से विदेश जाने का प्रयास कर रहा था।
कुछ दिन पहले तबरेज ने घरवालों को बताया कि वह काम करने के लिए इजिप्त जा रहा है। लेकिन इसके बाद तबरेज ने घरवालों को फोन कर बताया कि वह लीबिया पहुंच गया है और यहां वह आईएसआईएस में शामिल हो गया है।
नूर मोहम्मद ने बताया कि लीबिया पहुंचने में तबरेज के एक साथी अली ने मदद किया और उसने ही उसके भाई तबरेज ब्रेनवाश किया होगा। हालांकि इस मामले की जांच एटीेेएस ने शुरु कर दिया है।
इससे पहले कल्याण व मालवणी के युवकों के आईएसआईएस में शामिल होने की खबरें प्रकाश में आ चुकी हैं। एटीेएस के जवान इस मामले तबरेज के परिवार वालों व उसके साथियों से मिलकर जानकारी एकत्रित कर रही है।