Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जालोर : यहां भी आंदोलन ने खोली भाजपा के विकास के दावों की पोल – Sabguru News
Home Headlines जालोर : यहां भी आंदोलन ने खोली भाजपा के विकास के दावों की पोल

जालोर : यहां भी आंदोलन ने खोली भाजपा के विकास के दावों की पोल

0
जालोर : यहां भी आंदोलन ने खोली भाजपा के विकास के दावों की पोल
muncipal councilers of jalore shows there anger by making human chain
muncipal councilers of jalore shows there anger by making human chain
muncipal councilers of jalore shows there anger by making human chain

सबगुरु न्यूज-जालोर। भाजपा के विकास के नारों की पोल सत्ता के तीसरे साल में खुलने लगी है। विकास के नाम पर सरकार तीसरे साल पर चाहे जो दावे कर रही हो, लेकिन आंदोलन बता रहे हैं कि इसके परिणाम में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार फेल हुई है।


राज्य के विभिन्न नगर पालिका क्षेत्रों की तरह सोमवार को जालोर नगर परिषद क्षेत्र में भी पार्षदों ने शहर में विकास कार्य नहीं होने के कारण कलकट्री के सामने विरोध प्रदर्शन तथा रास्ता जाम किया तथा बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों ने मानव शृंखला बनाकर रास्ता रोका। बाद में पुलिस की समझाइश पर कलक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि जिला कलक्टर बाहर आकर पार्षदों की समस्या सुनें तथा ज्ञापन लें। धरने के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।

पार्षदों का कहना था कि उनके वार्ड में टेंडर होते है, टेंडर का पैसा उठ जाता है, लेकिन वार्ड में काम नहीं होता। यहां तक कि वार्ड पार्षद को भी मामूल नहीं होता कि किस काम का टैंडर हुआ। उन्होंने सभापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल में कोई भी शहर का विकास कार्य नहीं हुआ है। कुछ समय धरने पर बैठने के बाद जिला कलक्टर बाहर आए और पार्षदों का ज्ञापन लिया।

पार्षदों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन दिए गए है, लेकिन अभी तक उसका कोई परिणाम नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि सात दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो शहर के सभी पार्षद मिलकर कलक्ट्री के सामने धरने पर बैठेंगे।