Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर बनाई 11 दुकानें सील - Sabguru News
Home India City News काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर बनाई 11 दुकानें सील

काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर बनाई 11 दुकानें सील

0
काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर बनाई 11 दुकानें सील
सिरोही में काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी दुकानों की सीलींग कार्रवाई के दौरान बाहर खडा पुलिस बल।
सिरोही के आम्बेश्वर काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी दुकानों के होती कार्रवाई को देखते दुकानदार।
सिरोही के आम्बेश्वर काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी दुकानों के होती कार्रवाई को देखते दुकानदार।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के इतिहास में काॅम्पलेक्सों पर पहली बडी कार्रवाई की। यहां आम्बेश्वर काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी हुई 11 दुकानों को परिषद ने सील कर दिया।
आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने बताया कि सरजवा दरवाजे के अंदर चतुर्भुज मंदिर के पीछे मुख्य मार्ग पर आम्बेश्वर काॅम्पलेक्स है। इसके बेसमेंट में नक्शे के अनुसार पार्किंग स्थल है। जिला सतर्कता समिति में दर्ज परिवाद के अनुसार सिरोही शहर के काॅम्पलेक्सों के बेसमेंटों में बनी पार्किंगों के खुला नहीं होने और उसमें दुकानें बनी होने के कारण लोग वाहन सडक पर खडा कर देते हैं। इससे मुख्या बाजार में अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है।

सिरोही में काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी दुकानों की सीलींग कार्रवाई के दौरान खडे नगर परिषद आयुक्त व एईएन।
सिरोही में काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी दुकानों की सीलींग कार्रवाई के दौरान खडे नगर परिषद आयुक्त व एईएन।

इसी परिवाद के तहत आम्बेश्वर काॅम्पलेक्स के मालिक को पांच नोटिस दिए थे। अंतिम नोटिस से पहले एक महीने का समय देकर बेसमेंट में बनी दुकानें खाली करने और पार्किंग को उपलब्ध करवाने को कहा गया था। एक महीना पूर्ण होने  पर भी नोटिस में दिए निर्देशों की पालना नहीं होने से आम्बेश्वर काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी 11 दुकानों को सील किया गया है। इस दौरान आयुक्त के साथ सिरोही तहसीलदार विरेन्द्रसिंह भाटी, एईएन महेन्द्रसिंह, एसआई बबलू दूलानी समेत काफी संख्या में आरएसी के जवान तैनात थे।

सिरोही में काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी दुकानों का सामान निकलवाकर सीलिंग करते नगर परिषद कार्मिक।
सिरोही में काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में बनी दुकानों का सामान निकलवाकर सीलिंग करते नगर परिषद कार्मिक।

-कई काॅम्पलेक्सों की यही स्थिति
सिरोही में बस स्टैण्ड से सिनेमा हाॅल मार्ग तक करीब आठ काॅम्पलेक्स बने हुए हैं। इन काॅम्पलेक्सों में नियमानुसार पार्किंग की व्यवस्था की हुई है, लेकिन काॅम्पलेक्स निर्माताओं ने बेसमेंट की पार्किंग खोलने की बजाय इसमें दुकानें बना रखी हैं।

इन दुकानों को किराए पर चलाकर यह लोग पैसा कमा रहे हैं और आम शहरी इन काॅम्पलेक्स के दुकानदारों और ग्राहकों के वाहनों के सडक पर खडा होने के कारण यातायात जाम की स्थिति झेल रहे हैं। सिरोही में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। अभी भी ऐसे करीब दर्जनभर काॅम्पलेक्स है, जिनके बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें संचालित हैं।