सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद ने वन विभाग को यात्री कर में उसकी हिस्सेदारी का बकाया पौने पांच करोड रुपये तथा ब्याज का 12 करोड रुपये नहीं देने के बाद सनसेट रोड पर जो प्रवेश शुल्क शुरू किया है उसे हटाने के लिए शुक्रवार को आबू पर्यावरण समिति ने सिरोही में आयोजित बैठक में प्रस्ताव रखा गया।
इसके अनुसार माउण्ट आबू नगर पालिका वन विभाग को हर महीने यात्री कर नाके से आने वाली राशि में से पचास प्रतिशत राशि देगी। जिसमें से तीस प्रतिशत उसी महीने की उसकी हिस्सेदारी होगी वहीं शेष बीस प्रतिशत राशि पुराने बकाया की होगी। उल्लेखनीय है कि इस समाचार को सबसे पहले सबगुरु न्यूज ने ही प्रसारित किया था।
इस संबंध में माउण्ट आबू उपवन संरक्षक केजी श्रीवास्तव ने कहा कि वह इस प्रस्ताव के बारे में चीफ वाईल्ड लाइफ वार्डन को अवगत करवा देंगे। प्रवेश शुल्क का नोटिफकेशन वहां से निकला है ऐसे में उनकी संतुष्टि के बाद इसे विड्राॅ भी वहीं से किया जा सकेगा।
ये भी पढे….
https://www.sabguru.com/local-public-exempted-from-entrence-fee/
https://www.sabguru.com/forest-imposed-entrence-fees-to-enter-in-sunset-point/
https://www.sabguru.com/18-carode-outstanding-of-forest-on-mt-abu-muncipality/