-
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर स्थित अपने जीजा के घर आई प्रेमिका के साथ पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर कुंदन यादव की यहां चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह खबर फैलते ही इलाके में तनाव छा गया और लोग पोस्टमार्टम हाउस में जमा होने लगे। हालात को देखते हुए वहां पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कुंदन की हत्या से आक्रोशित उसके समर्थकों व परिजनों ने उसकी प्रेमिका के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की। कुंदन की प्रेमिका फिलहाल पुलिस की अभिरक्षा में है।
पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुनार वाली गली निवासी 20 वर्षीय कुंदन यादव का मोहल्ला सेनापति निवासी 16 वर्षीय रीना (परिवर्तित) नाम के साथ बीते चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
रीना पिछले डेढ़ माह से मोहल्ला राय दीपचंद्र स्थित अपने जीजा सचिन तिवारी के घर में अपनी गर्भवती बहन पारुल की देखरेख के लिए रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात परिवार के सभी लोग रेलवे रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती पारुल से मिलने गए थे। उसी दौरान रात लगभग 12.30 बजे रीना को घर में अकेली पाकर कुंदन उसके पास पहुंच गया।
इसी बीच रीना के बहनोई सचिन तिवारी का भाई पिंकू तिवारी अपने भांजे रिशु तिवारी के साथ घर आया। दरवाजा देर तक पीटने पर भी नहीं खोला गया, तब दोनों को शक हुआ।
दोनों ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो कमरे में रीना और कुंदन आपत्तिजनक हालत में मिले। इस पर पिंकू और रिशु आक्रोशित हो गए। दोनों ने कुंदन के हाथ बांधकर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए। रीना कुंदन के शव के पास बैठी रोती रही।
कुछ देर बाद कुंदन की हत्या की खबर रीना ने बुरावाली गली निवासी अपने परिचित सानू को फोन पर दी। सानू ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया, सीओ योगेश कुमार व कोतवाल राजेश्वर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुंदन की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि कुंदन घर के बाहर बनी खिड़की से अंदर आया, जबकि पुलिस का कहना है कि दरवाजा अंदर से खोला गया। पुलिस का यह भी मानना है कि हिस्ट्रीशिटर कुंदन को चाकुओं से गोदे जाने से पहले उसका गला भी दबाया गया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।
कुंदन की प्रेमिका को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा है। अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
उधर, कुंदन की हत्या से आक्रोशित उसके समर्थकों व परिजनों ने उसकी प्रेमिका के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की। तिवारी परिवार ने कुंदन के परिजनों पर लाखों रुपए के जेवर व नकदी लूटने का आरोप लगाया है।