नई दिल्ली। महाराष्ट्र के युवा फिल्मकार कात्यायन शिवपुरी ने अपनी फिल्म ‘मुर्गा’ के लिए स्वच्छ भारत लघु फिल्म उत्सव में पहला पुरस्कार जीता है।
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कात्यायन को एक प्रमाणपत्र और 10 लाख रुपए का नगद इनाम प्रदान किया। स्वच्छ भारत के विचार को बढ़ावा देने वाली लघु फिल्म में ‘मुर्गा’ को एक रूपक के रूप में पेश किया गया है।
दूसरा पुरस्कार फिल्मकार सुधांशु शर्मा, केवीके कुमार और अक्षय दानावले को उनकी फिल्मों क्रमश ‘नन्हा दूत’, चेंबुकू मूदिंदी’ और ‘सरकारमी राती वाधो’ के लिए संयुक्त रूप से दिया गया है। तीसरे पुरस्कार के लिए छह फिल्मों को चुना गया है। नायडू ने फिल्म निर्देशकों की प्रतिभा और रचनात्मकता की तारीफ की।
प्रतियोगिता में 4346 फिल्में चुनी गई थीं जिनमें से निर्माता वाणी त्रिपाठी, फिल्मकार गीतांजलि राव और विज्ञापन गुरू प्रहलाद कक्कड़ की ज्यूरी ने पहले 20 फिल्मों को चुना और उनमें से पहले तीन स्थान के लिए फिल्मों का चुनाव किया।