Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुरथल गैंगरेप : शिक्षा मंत्री का खुलासा, जस्टिस सांघी के हाथ लगे थे अहम सबूत - Sabguru News
Home Haryana Ambala मुरथल गैंगरेप : शिक्षा मंत्री का खुलासा, जस्टिस सांघी के हाथ लगे थे अहम सबूत

मुरथल गैंगरेप : शिक्षा मंत्री का खुलासा, जस्टिस सांघी के हाथ लगे थे अहम सबूत

0
मुरथल गैंगरेप : शिक्षा मंत्री का खुलासा, जस्टिस सांघी के हाथ लगे थे अहम सबूत
Haryana Education Minister Ram Bilas Sharma
Haryana Education Minister  Ram Bilas Sharma
Haryana Education Minister Ram Bilas Sharma

चंडीगढ़। सोनीपत के मुरथल में दर्जनभर महिलाओं के साथ कथित गैंगरेप की घटना पर संज्ञान लेने वाले हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट के जज एनके सांघी के हाथ कई अहम सबूत लगे थे। यह खुलासा हरियाणा के एजुकेशन मिनिस्टर रामबिलास शर्मा ने किया है।

चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग के बाद मिनिस्टर शर्मा ने दावा किया कि जस्टिस एनके सांघी से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी। सांघी ने कहा था कि मेरे हाथ मुरथल कथित गैंगरेप केस के अहम सुराग लगे हैं, तिरुपति से लौटने के बाद कार्रवाई करूंगा।

तिरुपति बालाजी गए जस्टिस सांघी की 7 मार्च को वहीं हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी। 9 मार्च को सांघी का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य मंत्री, नेता शामिल हुए।

जस्टिस सांघी ने पुलिस की फंक्शनिंग पर उठाए थे सवाल

बता दें कि अराजक हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान 22 फरवरी की रात मुरथल में गैंगरेप किए जाने की बात सामने आई थी। महिलाओं के साथ हुई इस कथित दरिंदगी की घटना को एक अंग्रेजी अखबार ने उठाया था।

हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट के सिटिंग जज जस्टिस सांघी ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस की फंक्शनिंग पर सवाल उठाए थे। डीजीपी यशपाल सिंघल ने पहले इस बात को अफवाह बताया था, लेकिन हाईकोर्ट के सख्त रवैये के चलते बाद में एसआईटी का गठन किया गया।

डीआईजी राजश्री सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी में डीएसपी भारती डबास और सुरिंदर कौर शामिल हैं। वूमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर मेनका गांधी के आदेश पर महिला आयोग की एक टीम ने भी जांच के लिए मुरथल का दौरा किया था। लेकिन इस टीम को गैंगरेप जैसी घटनाओं के कोई सबूत नहीं मिले।