मुंबई। पिछले दो दशकों से हिन्दी फिल्म जगत के सर्वाधिक मांग वाले गायकों में से एक रहे सोनू निगम का मानना है कि आज संगीत जगत पूरी तरह से बदल गया है और उनके जैसे कलाकारों के पास सीमित विकल्प है।
सोनू ने बताया कि अधिकतर कलाकार संगीत कंपनियों से जुड़े हुए हैं जो उनका प्रबंधन देखती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि उनके साथ काम करने वाले कलाकार सबसे ज्यादा लोकप्रिय गीत गाएं।
सोनू ने कहा कि आज पूरा संगीत जगत बदल गया है। अधिकतर कलाकार किसी संगीत कंपनी से जुड़े हुए हैं। वे उनकी प्रतिभा की रहनुमाई करती हैं। अगर कंपनी के पास एक अच्छा गीत है तो वह उसे अपने साथ जुड़े गायकों को देती हैं ,दूसरों को नहीं देते हैं। केवल विशेष तरह के गीत ही मेरे पास आते हैं।
उन्होंने बताया कि अगर वे सोचते हैं कि यह विशेष गीत केवल मैं ही गा सकता हूं तब वह मुझसे संपर्र्क करते हैं। अगर वह व्यावसायिक गीत होता है जिसके बारे में उन्हें लगता है कि यह हिट होगा तो उसे वह अपने कलाकार से ही गवाते हैं।
42 वर्षीय अािनेता ने 1990 में आई फिल्म ‘जनम’ से अपने गायिकी कैरियर की शुरूआत की थी। ‘बॉर्डर’ फिल्म के गीत ‘संदेसे आते हैं’, ‘परदेस’ फिल्म के ‘ये दिल दीवाना’ और अपने एलबम ‘दीवाना’ से वह मशहूर हुए थे।