मोंटगोमरी। एक्सप्रेस जेट एयरलाइन की एक मुस्लिम विमान परिचारिका ने कहा कि अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण पिछले महीने यात्रियों को शराब परोसने से मना करने के कारण गलत तरीके से उसे नौकरी से निलंबित किया गया।
डेट्रायट की रहने वाली एक्सप्रेस जेट की विमान परिचारिका चेरी स्टेनली ने समान रोजगार श्रम आयोग में मंगलवार को भेदभाव की एक शिकायत दर्ज कराई।
विमान कंपनी स्टेनली की धार्मिक भावनाओं का खयाल रखने पर यह कहते हुए राजी हुई थी कि उसे शराब परोसने की जगह दूसरा काम दिया जाएगा।
अमरीका-इस्लाम संबंधों पर परिषद की मिशिगन इकाई की एक अटार्नी लीना मसरी ने बताया कि एक सहयोगी की शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया।
मसरी ने बताया कि स्टेनली 40 ने तकरीबन तीन साल तक विमान कंपनी के साथ काम किया और इसी दौरान उसने अपना धर्म परिवर्तन किया।
स्टेनली को जब पता चला कि शराब परोसना उसकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है तो उसने जून में एक सुपरवाइजर से संपर्क किया।
स्टेनली की सहयोगी ने जब शिकायत की थी तब वह एक साल के लिए अवैतनिक छुट्टी पर थी।