

विजयवाड़ा। सांप्रदायिक सद्भाव प्रदर्शित करते हुए एक मुस्लिम विधायक ने यहां दुर्गामल्लेश्वरा स्वामीवरला देवस्थानम में देवी दुर्गा माता को रेशम की साडिय़ा भेंट की। वह पिछले दस वर्ष से दशहरा मेले के अवसर पर इस तरह से साडिय़ा भेट कर रहे हैं।
विजयवाड़ा पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जलील खान 10 दिवसीय दशहरा त्योहार के अवसर पर आज दोपहर मंदिर पहुंचे और उन्होंने देवी को साडिय़ां भेंट कीं। वाईएसआर कांगे्रस के इस विधायक ने गर्भ गृह में जाकर पूजा-अर्चना की।
बताया गया कि खान एक दशक से देवी को साडिय़ां भेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवी के पास लोगों को दानवों से बचाने की शक्ति है। विधायक ने कहा कि वह राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रसन्न हैं कि इस त्योहार को राज्य त्योहार बना दिया गया है।