कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी का मानना है कि दिबाकर बनर्जी की बॅालीवुड फिल्म ‘जासूस ब्योमकेश बख्शी’ में एक मोहक नायिका ‘अंगूरी देवी’ का किरदार निभाने के बाद उन्हें सामान्य तरह की भूमिकाएं करने को नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि यहां के निर्देशकों को लगता है कि मेरी छवि दर्शकों की नजर में शहरी औरत की बन चुकी है ऐसे में एक सामान्य नौकरानी या ट्रेन के डिब्बे में विक्रेता की भूमिका अदा करने पर दर्शक मुझे स्वीकार पाएंगे या नहीं।
स्वस्तिका ने कहा कि बॉलीवुड के निर्देशकों को अपने कलाकारों पर काफी विश्वास होता है। आप देख सकते हैं कि आलिया जैसी अभिनेत्री ने ‘उड़ता पंजाब’ में एक बिहारी मजदूर का किरदार अदा किया। जो उनकी बनी हुई छवि के बिल्कुल ही विपरीत था।
उन्होंने कहा कि मैं गरीब महिला, मध्यमवर्गीय महिला या नौकरानी का किरदार अदा करने के लिए तैयार हूं। एक अभिनेत्री के तौर पर मैं एक तरह की छवि से नहीं बंधना चाहती हूं। लेकिन बंगाली फिल्मों में मुझे अलग तरह के किरदार निभाने का मौका नहीं मिल पा रहा है।