
-
my last few films have done well says swara bhaskar मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया है।
स्वरा ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरी पिछली कुछ फिल्मों ‘रांझणा’, तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ हिट रहीं। फिल्म का हिट रहना सिर्फ महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उसकी सामग्री भी अच्छी होनी चाहिए।
मुझे अपनी सभी फिल्मों पर गर्व है। स्वरा सलमान खान की आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में दिखेंगी, जिसका निर्देशन सूरज बडज़ात्या ने किया है। उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक ड्रामा फिल्म है।
my last few films have done well says swara bhaskar यह सहोदरों की प्रतिद्वंद्विता के बारे में है। मैं सलमान खान की छोटी बहन का किरदार निभा रही हूं। किरदार दिलचस्प है। किरदार में कई परतें हैं इसलिए मेरे पास दृश्यों को परफॉर्म करने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि सलमान सर के साथ मेरे कई दृश्य है।
उनके साथ काम करना काफी अच्छा रहा। वह जो कुछ भी करते हैं उसमें काफी अच्छे हैं। स्वरा ने अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में एक किशोर की मां की भूमिका के लिए चीन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता है।
उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म निल बटे सन्नाटा को चीन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। मैं खुश और उत्साहित हूं। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करती हूं। हमारे निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने एक अच्छी फिल्म बनाई है। यह फिल्म भारत में शीघ्र प्रदर्शित होगी।