जयपुर। जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवामहल के साथ अपने फोटो का डाक टिकट बनवाया जा सकेगा। यहां तैयार डाक टिकट लगा कर आप अपनी चिट्ठी-पत्री अपने सम्बन्धियों का भेज सकते हैं।
डाक विभाग ने कुछ समय पहले माय स्टैम्प योजना शुरू की थी जिसमें कोई भी जीवित व्यक्ति अपनी पहचान का प्रमाण और निश्चित राशि जमा करवा अपने फोटो वाला डाक टिकट बनवा सकता है।
अब डाक विभाग ने पर्यटन स्थलों वाले डाक टिकट के साथ लोगों की फोटो लगाने का निर्णय किया है। देश में पहली बार जयपुर के हवा महल को इसके लिए चुना गया है।
किसी प्राचीन स्मारक पर अपना फोटो खिंचवाने का शौक सभी को होता है और इस शौक को भुनाने के लिए ही राजस्थान में पर्यटन और डाक विभाग मिल कर यह योजना शुरू कर रहे हैं।
काउंटर पर जाकर लोगों को अपनी फोटो देनी होगी और तीन सौ रूपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद हवा महल की फोटो के साथ 12 टिकटों वाला डाक टिकट जारी होगा। इसमें जारी कराने वाले की फोटो भी होगी।
प्रत्येक स्टैंप की कीमत 5 रुपए होगी। यदि किसी के पास फोटोग्राफ नहीं होगा तो वहां डाक विभाग की ओर से मौजूद फोटोग्राफर से एक अच्छी फोटो भी खिंचवा सकते हैं जिसका इस्तेमाल डाक टिकट पर होगा।
केवल जीवित व्यक्तियों का ही फोटो डाक टिकट पर लगेगा। हवा महल के बाद आमेर महल,जंतर-मंतर और सिटी पैलेस में काउंटर खोले जाएंगे।