Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा अपनी वेबसाइट 1 मई से करेगी बंद - Sabguru News
Home Business ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा अपनी वेबसाइट 1 मई से करेगी बंद

ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा अपनी वेबसाइट 1 मई से करेगी बंद

0
ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा अपनी वेबसाइट 1 मई से करेगी बंद
myntra to shut website from may 1 to be available as a mobile app only
myntra to shut website from may 1 to be available as a mobile app only
myntra to shut website from may 1 to be available as a mobile app only

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन फैशन रिटेल कंपनी मिंत्रा अपनी वेबसाइट को 1 मई से बंद कर देगी। कंपनी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 मई के बाद मिंत्रा सिर्फ मोबाइल एप पर उपलब्‍ध होगी।

मिंत्रा की 80 प्रतिशत ट्रैफिक और 70 प्रतिशत सेल्‍स मोबाइल एप्‍लीकेशन से आ रही है। इस वर्ष के अंत तक यह 90 प्रतिशत तक पहुंचा सकती है।

ई-कॉमर्स कंपनियों का फोकस मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तेजी से बढ़ रहा है। फैशन ई-रिटेलर्स के लिए मोबाइल ज्यादा मायने रखता है। फैशन से जुड़ी शॉपिंग मोबाइल पर जोर पकड़ रही है। यही वजह है ई-कॉमर्स कंपनियों का 100 प्रतिशत फोकस मोबाइल पर है और निवेश भी इसी प्लेटफॉर्म पर कर रही हैं।

देश में मोबाइल फोन की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2011 में एक करोड़ लोगों के पास स्मार्ट फोन था वह 2014 में बढ़ कर 8 करोड़ हो गया। ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट यूज करने वालो की संख्‍या में तेजी से इजाफा इस दौरान हुआ है।

2009 में सिर्फ 8 फीसदी ग्रामीण जन संख्‍या इंटरनेट का इस्‍तेमाल करती थी, वह 2014 में बढ़ कर 31 फीसदी हो गई। स्मार्ट फोन इस्‍तेमाल करने वालो की संख्‍या में वृद्धि होने से ऑनलाइन शॉपिंग भी बढ़ी है। मौजूदा समय में करीब 4.5 करोड़ लोग स्मार्ट फोन के जरिए शॉपिंग कर रहे हैं जो 2020 तक बढ़ कर 22 करोड़ हो जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here