नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री पर आरटीआई के तहत सूचना देने से एक बार फिर इनकार कर दिया है।
इस पर एतराज जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली विश्वविद्यालय और भाजपा नेताओं पर सवाल खड़े किये हैं। एक वकील ने मोदी की डिग्री से संबंधित एक आरटीआई आवेदन जमा किया था।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री की बीए की डिग्री दिखाने से फिर मना कर दिया है। डीयू की ओर से कहा जा रहा है कि यह छात्रों की प्राइवेसी से जुड़ा मसला है।
अगर दिल्ली विश्वविद्याल को ऐसा महसूस होता है कि डिग्री कोई प्राइवेट जानकारी है, तो डीयू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाकायदा खत लिखकर इसकी इजाजत लेनी चाहिए।
प्रधानमंत्री को भी इसकी इजाजत दे देनी चाहिए। इतना ही नहीं केजरीवाल ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमित शाह और अरुण जेटली ने पत्रकार वार्ता करके कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली विश्वविद्यालय से ली गई बीए की डिग्री सही है और कोई भी इसे डीयू से हासिल कर सकता है।
केजरीवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री से संबंधित जानकारी को ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो डिग्री भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिखाई थी, उसे आम आदमी पार्टी फर्जी बताया था।
गौरतलब है कि केजरीवाल कई बार डीयू प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में डीयी को एक पत्र भी लिखा है।