Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मणिपुर में नागा वाहन चालक का अपहरण – Sabguru News
Home Headlines मणिपुर में नागा वाहन चालक का अपहरण

मणिपुर में नागा वाहन चालक का अपहरण

0
मणिपुर में नागा वाहन चालक का अपहरण
Naga driver kidnapped in Manipur
Naga driver kidnapped in Manipur Naga driver kidnapped in Manipur

Naga driver kidnapped in Manipur

इंफाल | मणिपुर में संदिग्ध कुकी आतंकवादियों ने नागा समुदाय के ड्राइवर का अपहरण कर लिया है जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने गुरुवार को मोटबंग में ए. अधाको का ट्रक रुकवाया और उसका अपहरण कर लिया। मोटबंग, सेनापति जिले का कुकी बहुसंख्या वाला शहर है।अगवा शख्स के कस्बे माओ के निवासियों ने इस घटना के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने वाहनों का आवागमन रोककर राजमार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस ने कहा कि ट्रक, बस और निजी वाहन फिलहाल राजमार्ग पर फंसे हुए हैं। निवासियों ने कहा कि ट्रक चालक के सुरक्षित वापस आने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE