कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने देर शाम 8 बजे के बाद राज्यपाल पीबी आचार्य को अपना इस्तीफा दे दिया। जिसे राज्यपाल ने तुरंत स्वीकार कर दिया।
इससे पहले दिल्ली से कोहिमा पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों व मंत्रियों को एक पत्र प्रेषित कर सोमवार को अपने सरकारी आवास पर एक बैठक बुलाई थी। पत्र में उन्होंने अपना पद छोड़ने की बात कही थी।
मुख्यमंत्री के इस पत्र को एक राजनीतिक इमोशनल कार्ड के रूप में देखा गया। लेकिन जब मुख्य़मंत्री जेलियांग को लगा कि उनकी चाल सफल नहीं हो रही है तो उन्होंने अंत में इस्तीफा देने का मन बना लिया।
देर शाम को कोहिमा में एनपीएफ और डेमोक्रिटिक एलायंस के विधायकों की बैठक हुई थी, जिसमें नेफ्यू रियो को राज्य का अगला मुख्यमंत्री के रूप में चुना लिया गया। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई थी।
माना जा रहा है कि नेफ्यू रियो सोमवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। राज्य की ताजा हिंसक स्थिति और प्रदर्शनकारियों ने जेलियांग के इस्तीफे की मांग की थी।
इस तरह राज्य में जेलियांग युग का देर शाम को अंत हो गया। माना जा रहा है कि रियो के नेतृत्व में राज्य सरकार का कामकाज फिर से पटरी पर लौट आएगा।