मकराना/नागौर। नागौर सभापति कृपाराम सोलंकी की सुपारी देकर हत्या करने के मामला सुर्खियों में आने के बाद माली समाज भी लामबंद होने लगा है। शुक्रवार को मकराना समस्त माली समाज ने एकजुटता दिखाते हुए इस कृत्य की घोर निंदा की तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि नागौर सभापति कृपाराम सोलंकी जनप्रतिनिधि होने के साथ एक समाजसेवी भी हैं। अपने मिलनसार व्यवहार के कारण उन्होंने सभी समाज के लोगों में अपनी अच्छी छवि बनाई है। ऐसे मिलनसार व्यक्ति की हत्या की साजिश करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस संबंध जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो माली समाज को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा।
क्या है मामला
मालूम हो कि हाल ही में खुद सभापति कृपाराम सोलंकी ने इस बात का खुलासा किया था कि कुछ लोग रंजिशवश उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने एक ऑडियो रिकार्डडिंग भी पुलिस को सौंपी थी। उनके अनुसार कोतवाली थाने के हार्डकोर अपराधी हरिराम ने सीकर के बलवीर जाट को 30 लाख में उनको मारने की सुपारी दी है।
सभापति का कहना था कि वे पदीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नागौर शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हैं इस कारण हरिराम उनसे रंजिश रखता है तथा उसने हत्या के एक मामले में सजा काट चुके सीकर के बलवीर को नागौर बुलाकर 30 लाख रुपए की सुपारी दी है। उन्होंने इस संबंध में एसपी को भी अवगत कराया है तथा पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये शामिल
माली समाज के वरिष्ठ नेता नौरत मल सोलंकी, अध्यक्ष भवंर लाल गहलोत, सचिव महेन्द्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष सुख देव सोलंकी, माली सामूहिक विवाह छह गांव अध्यक्ष ओम प्रकाश साखंला, आल इंडिया माली सैनी सेवा समाज प्रदेशाध्यक्ष गीता सोलंकी, वीरसिह सोलंकी, तारा चन्द तंवर, श्रवण सोलंकी, ओम प्रकाश सोलंकी, राधा किशन टांक, राम स्वरूप सोलंकी, लायन राम प्रसाद दग्दी, जयनारायण सोलंकी, श्रीराम भाटी, राधा किशन इन्दोरा, रूप चन्द सोलंकी, मंजू सैनी, नौरतमल सिंगोदिया, दीना राम जादम, गोपाल सतरावला, ओम प्रकाश तंवर, प्रकाश चौहान कैलाश तुन्दवाल समेत बडी संख्या में माली समाजबंधु मौजूद थे।
20 साल तक हीरालाल सोलंकी ने चलाई थी मकराना-परबतसर के बीच ट्रेन
https://www.sabguru.com/new-train-started-between-makrana-to-parbatsar/