Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नागपुर में पांच स्कूली छात्राओं के साथ रेप, रसोईया फरार – Sabguru News
Home Breaking नागपुर में पांच स्कूली छात्राओं के साथ रेप, रसोईया फरार

नागपुर में पांच स्कूली छात्राओं के साथ रेप, रसोईया फरार

0
नागपुर में पांच स्कूली छात्राओं के साथ रेप, रसोईया फरार
nagpur : 5 girls raped by cook of government run residential school in Koradi
nagpur : 5 girls raped by cook of  government run residential school in Koradi
nagpur : 5 girls raped by cook of government run residential school in Koradi

मुंबई। नागपुर जिले में स्थित कोराड़ी में निवासी स्कूल में 5वीं व 6ठी कक्षा में पढऩे वाली 5 छात्राओं के साथ दुराचार किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया है और फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोराडी में स्थित निवासी स्कूल में गढ़चिरोली जिले के दुर्गम इलाकों से पढऩे के लिए छात्रों को लाया जाता है और उन्हें इसी स्कूल में रखकर शिक्षण दिया जाता है।

पुलिस के अनुसार इस निवासी स्कूल में रसोईया का काम करने वाले जमीर बापत्ती ने 21 दिसम्बर से पहले 5 छात्राओं के साथ दुराचार किया था और छात्राओं को इस मामले में कहीं कुछ कहने पर मारने पीटने की धमकी दी थी।

हाल ही में स्कूल में शिक्षण अधिकारी ने दौरा किया तो छात्राओं ने इस मामले की शिकायत की। इसके फलस्वरुप इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई।

लेकिन स्कूल प्रबंधन ने रसोईया जमीर बापत्ती को पुलिस के हवाले करने से पहले ही नौकरी से निकाल दिया, जिससे वह फरार हो गया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी शक व्यक्त किया जा रहा है।