नई दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ स्थित जफरपुर कलां के कैर गांव में विमान की क्रैश लैंडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है वह एयर एम्बुलेंस है और उसमें सात लोग सवार थे जिसमें से दो लोग घायल हो गए हैं।
मंगलवार को दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर हुए इस विमान दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें निजी अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। एयर एंबुलेंस ने आपातकालीन लैंडिंग की थी। विमान दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह एयर एम्बुलेंस पटना से आ रही थी और इसका इंजन फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।
घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने के कारण उन्हें काबू करने में पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। पुलिस ने दुर्घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।