अजमेर। धर्म एवं अध्यात्म की नगरी अजमेर दिनांक 1 मई से 5 मई तक अध्यात्म के अनूठे रंग में रंगने जा रही है। इस दौरान बाल संत राधा कृष्ण महाराज अपनी अनूठी शैली में ठाकुरजी को अतिप्रिय नानी बाई का मायरा एवं मीरा चरीत्र की कथा का रसासवादन कराएंगे। `
इसी क्रम में रविवार को गौमाता पूजन कर ठाकुरजी को कथा में आने का निमंत्रण दिया गया। कथा स्थल पर यजमान परिवार सहित सभी श्रदालुओं ने गौ ग्रव्यों से पंचोउपचार पूजन किया।
कथा को लेकर अजमेर के धर्म प्रेमी श्रदालुओं का भी भारी उत्साह है। कथा के लिए भव्य सुविधायुक्त पंडाल बनाया गया है और झरनेश्वर सेवा समीति ने पेयजल की कमान सम्भली है। केशव माधव परमार्थ मण्डल एवं विनीत कृष्ण पारीक अपने साथियों के साथ प्रसाद वितरण व्यवस्था देखेंगे।
मां भारती ग्रुप राजस्थान, अभिलाषा यादव पूनम मारोठीया अपने साथियों के साथ पंडाल व्यवस्था सम्भालेंगे। चरण पादुका, पार्किंग, सुरक्षा की व्यवस्था विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान सत्यनाराण भंसाली, शशि प्रकाश इन्दौरीया, लेखराज सिंह राठौड, अलका गौड आदि सम्भालेंगे।
मंच सज्जा की जिम्मेदारी पवन मिश्रा, गोपाल गोयल, साफ सफाई पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, धर्मेन्द्र शर्मा एवं अशोक टांक एवं कार्यालय व्यवस्था तुलसी सेवा संस्थान के किशनचंद बंसल, डाॅ. विष्णु चौधरी के देखरेख में होगा।
क्या रहेगा विशेष
1.गौमाता परिक्रमा – प्रतिदिन समस्त ब्रह्मांड की परिक्रमा के समान फलदायी गौमाता की परिक्रमा कथा स्थल पर सुलभ हो सकेगी और ये व्यवस्था सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल के अनिल ऐरन, सुनील गर्ग के नेतृत्व में होगी।
2. प्रभात फेरी – संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषनंद महाराज के पावन सान्निध्य में चल रही प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 5ः45 से 6ः45 तक राधाकृष्ण महाराज के सान्निध्य में संचालित होगी ये व्यवस्था लक्ष्मीनारायण हटुका, रमेश मित्तल, आलोक माहेश्वरी एवं प्रभात फेरी परिवार द्वारा भी जा रही है।
जजमानों का आग्रह
कथा के मुख्य यजमान शिवशंकर फतेहपुरीया पवन, हरिश एवं श्रीराम फतेहपुरीया है। समाज सेवी कालीचरण दास खण्डेलवाल, ओमप्रकाश मंगल के मार्गदर्शन में कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका संयोजन एवं संचालन उमेश गर्ग कर रहे हैं। यजमान शिव शंकर फतेहपुरीया, कमल मूंदडा, शैलेन्द्र अग्रवाल विष्णु गर्ग एवं भजन गायक एवं समाज सेवी विमल गर्ग, अशोक तोषनीवाल, जगदीश गर्ग आदि ने सभी श्रद्धालुओं को कथा में आने की अपील की है। कथा का श्रीगणेश 1 मई को दोपहर 3ः30 बजे होगा।