अजमेर। केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने रविवार को अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। केन्द्रीय मंत्री नकवी ने देश की समृद्धि एवं अमन-खुशहाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह चादर लेकर पहुंचे थे।
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद केन्द्रीय मंत्री ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा भेजी चादर को उन्होंने दरगाह पर चढ़ाया है।
इस दौरान उन्होंने पीएम की तरफ से देश की शांति, समृद्दि एवं प्रगति की भी कामना की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कोल्लम के मंदिर में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द सेहतमंद होने की भी दुआ की।
जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में अल्पसंख्यक और संसदीय मामले राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए दी थी।