कोलकाता। नारद कांड का वीडियो फुटेज की फोरेंसिक जांच सेन्टल फोरेंसिक साइंस लैब्रटॉरी हैदराबाद (सीएफएसएल) में कराने का निर्देश कोलकाता हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजूला चैललूर की बेंच ने दिया है।
निर्देश में बेंच ने कहा है कि नारद न्यूज के संपादक मैथ्यू सैमुयल ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान जिन उपकरणों आईफोन, सीडी, पेन डाइव व वीडियो फुटेज का व्यवहार किया था उसे अदालत की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति ने इकटठा कर लिया है।
बेंच ने मैथ्यू को उनका निजी लैपटॉप भी लैब्रटॉरी में जमा करने का निर्देश दिया है। बेंच ने नारद स्टिंग का वीडियो फुटेज असली है या नकली इसकी जांच चार सप्ताह के भीतर करने का समय उक्त लैब्रटॉरी को दिया है।
गौरतलब है कि नारद कांड मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। हाईकार्ट के निर्देश पर नारद कांड के साक्षय को जुटाने के लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित किया गया था।
जांच प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए हाईकोर्ट ने उपकरणों की फोरेंकिस जांच के लिए सीएफएसएल भेजने का निर्देश दिया है।