नई दिल्ली। नारद स्टिंग ऑपरेशन में फंसे तृणमूल कांग्रेस के सांसदो के निष्कासन की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 अप्रेल को सुनवाई करेगा।
तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप है। समाचार पोर्टल नारद न्यूज ने वीडियो स्टिंग ऑपरेशन में टीएमसी नेताओं को रिश्वत लेते हुए दिखाया है।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पिछले महीने इस मामले की जांच आचार समिति को सौंपी थी। साथ ही समिति को एक रिपोर्ट भी पेश करने के लिए कहा था।
समिति ने तृणमूल कांग्रेस के पांचों लोकसभा सदस्यों से इस मामले में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मांगी है। सभी तथ्यों की जांच के बाद समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
जानकारी हो कि समाचार पोर्टल नारद न्यूज द्वारा जारी एक स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को एक नकली कंपनी ‘इंपेक्स कंसल्टेंसी’ के लिए लॉबिंग करने जैसा पक्ष लेने के बदले नकदी स्वीकार करते हुए दिखाया गया।
उस नकदी के बारे में कहा गया कि वह राशि करीब पांच लाख रुपए थी। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस वीडियो टेप के साथ ‘छेड़छाड़’ का आरोप लगाते हुए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया था।