सूरत। नारायण सांई यौन उत्पीडऩ मामले में आरोपित हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर और रिश्वतकांड मामले में आरोपित रूपा मानकानी ने मंगलवार को सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की शर्त में मुक्ति देने की मांग की है। दोनों की याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई होगी।
यौन उत्पीडऩ मामले में पुलिस ने नारायण सांई के साथ उसके करीबी सेवक हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर को गिरफ्तार किया था। उच्च न्यायालय ने उसे सशर्त जमानत पर रिहा किया है। वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने रिश्वतकांड मामले में जहांगीरपुरा आश्रम के संचालक रूपा मानकानी को गिरतार किया था, उसे भी उच्च न्यायालय ने सशर्त जमानत पर रिहा किया है।
कोर्ट की शर्त के मुताबिक दोनों कोर्ट की मंजूरी के बिना गुजरात राज्य की सीमा नहीं छोड़ सकते। मंगलवार को हनुमान ने दायर की याचिका में लिखा है कि उसकी पत्नी और माता-पिता उत्तर प्रदेश में रहते है, वृद्घ माता-पिता तथा पत्नी बच्चों की देखभाल करने, खेती का काम करने उसे समयांतर गांव जाने की जरूरत है इसलिए उसे गुजरात की सीमा नहीं छोडऩे की शर्त स्थाई रूप से मुक्ति दी जाए।
वहीं रूपा मानकानी ने दायर की याचिका में लिखा है कि वह जहांगीरपुरा आश्रम के अलावा महाराष्ट्र में स्थित विभिन्न आश्रमों का कामकाज भी संभालता है और इसी सिलसिले में उसे महाराष्ट्र जाना है इस लिए उसे गुजरात की सीमा नहीं छोडऩे की शर्त से मुक्ति दी जाए। कोर्ट ने दोनों की याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया है।