![नारायण साईं की पत्नी ने कहा मेरी जान को खतरा नारायण साईं की पत्नी ने कहा मेरी जान को खतरा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/janki.jpg)
![narayan sai had relations with many women says wife jaanaki](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/janki.jpg)
इंदौर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। नारायण साईं की पत्नी ने इंदौर के खजराना थाने में पिता पुत्र के खिलाफ मानसिक, शारीरिक और आर्थिक क्रूरता के साथ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है।
शिकायत करने के बाद थाने से बाहर निकली नारायण साईं की पत्नी जानकी ने बताया कि नारायण साईं आश्रम में बालिग और नाबालिग लड़कियों के साथ लालच देकर, डरा धमका कर गलत काम करते थे। इस बात का विरोध करने पर साईं ने मुझे मुंह बंद रखने और जान से मारने की धमकी दी। जानकी ने बताया मेरे माता-पिताजी की संपत्तियां बेचकर आश्रम में दान करा दी गईं।
जानकी के वकील रोहित यादव ने बताया कि साईं ने शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्रूरता की है, इसी संबंध में शिकायत की गई है। साईं ने जानकी से विवाहित होने के बावजूद अन्य युवती से विवाह किया जिससे उनका एक बच्चा भी है। यह भी अपराध की श्रेणी में आता है इस बात का भी शिकायत में जिक्र किया गया है।
खजराना थाने के उपनिरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी ने शिकायत मिलने की पृष्टि करते हुए कहा कि शिकायत पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। जानकी द्वारा नारायण सांई के खिलाफ इंदौर कुटुंब न्यायलय में गुजारा भत्ता दिए जाने और और घरेलू हिंसा के तहत लगाया गया प्रकरण विचाराधीन हैं।