सूरत। नारायण सांई यौन उत्पीडऩ मामले में मंगलवार को एक और गवाह के बयान दर्ज किए गए। गवाह ने जहां अभियोजन पक्ष की हकीकतों का समर्थन किया, वहीं बचाव पक्ष ने जिरह के दौरान कई सवाल-जवाब पूछे। मंगलवार से शुरू हुई सुनवाई 25 जून तक चलेगी।
नारायण सांई के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीडऩ मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से 21 से 25 जून का सुनवाई के लिए तय किया गया है। मंगलवार को विरार निवासी और आसाराम का पूर्व साधक भरत वर्मा बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में पेश हुआ।
भरत वर्मा की पुत्री आसाराम के आश्रम में रहती थी, लेकिन बाद में भरत उसे आश्रम से वापस ले आया था। यौन उत्पीडऩ मामले में पुलिस ने उसके भी बयान दर्ज किए थे। मंगलवार को कोर्ट में वह पुलिस में दर्ज कराए बयानों के साथ रहा और अभियोजन पक्ष की हकीकतों का समर्थन किया।
बचाव पक्ष ने जिरह करते हुए उससे आश्रम में चलने वाली प्रवृत्तियों को लेकर कई सवाल जवाब किए। इसके बाद जिरह खत्म हो गई। अगले तीन दिन तक चलने वाली कोर्ट कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस तथा पीडि़ता के पति और भाई के बयान दर्ज किए जा सकते है।