![नरेन्द्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री : राहुल गांधी नरेन्द्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री : राहुल गांधी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/congress-vice-president-rahul.jpg)
![Narendra Modi a weak prime minister : Rahul Gandhi](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/congress-vice-president-rahul.jpg)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए मंगलवार को उन्हें ‘कमजोर प्रधानमंत्री’ की संज्ञा दी। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भारत को एक कमजोर प्रधानमंत्री मिला है।”
राहुल ने अपने ट्वीट के साथ उनके हालिया अमेरिका दौरे से संबंधित दो खबरें भी अटैच की हैं।इनमें से एक खबर में कहा गया है कि मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता के दौरान एच1बी वीजा का मामला नहीं उठाया।
देशभर की प्रमुख खबरों के लिए यहां क्लीक करें
वहीं दूसरी खबर अमरीकी विदेश मंत्रालय द्वारा कश्मीर को ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ कहे जाने को भारत द्वारा स्वीकार किए जाने से संबंधित है।
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने वाले आदेश में कश्मीर को ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ कहा था।