Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बैकफुट पर सरकार, ईपीएफ पर टैक्स का फैसला रोलबैक – Sabguru News
Home Business बैकफुट पर सरकार, ईपीएफ पर टैक्स का फैसला रोलबैक

बैकफुट पर सरकार, ईपीएफ पर टैक्स का फैसला रोलबैक

0
बैकफुट पर सरकार, ईपीएफ पर टैक्स का फैसला रोलबैक
narendra modi Government roll back tax on 60 % EPF withdrawal
narendra modi Government roll back tax on 60 % EPF withdrawal
narendra modi Government roll back tax on 60 % EPF withdrawal

मुंबई। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से पैसे की निकासी के समय टैक्स लगाने के प्रस्ताव पर मचे घमासान के बाद मोदी सरकार ने अब अपने फैसले को पूरी तरह रोल बैक कर लिया है। इस फैसले के बाद सभी वर्ग के कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है।

केंद्र सरकार ने ईपीएफ के ब्याज पर टैक्स लगाने के फैसले को पूरी तरह वापस ले लिया है। ईपीएफ टैक्स के मामले में विपक्ष और कर्मचारी संगठनों के विरोध के बीच मंगलवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद में बयान देकर आम लोगों की बचत पर तस्वीर आज साफ कर दी।

बजट में ईपीएफ संबंधी प्रस्ताव को लेकर विभिन्न वर्गो की आलोचनाओं के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि से राशि निकालने पर कर लगाने के विवादास्पद प्रस्ताव को वापस लेने की घोषणा की।

जेटली ने 2016-17 के बजट प्रस्ताव में एक अप्रैल 2016 के बाद कर्मचारी भविष्य निधि की कुल राशि के 60 प्रतिशत निकालने पर कर लगाने की बात कही थी। इस प्रस्ताव की विभिन्न कर्मचारी संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने आलोचना की थी।