![nargis fakhri loves to capture india's historic locations](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2014/12/nargis-fakhri.jpg)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी को आम युवा लड़कियों की तरह ही घूमने-फिरने और तस्वीरें लेने का शौक है। अमरीकी मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि भारत मनोरम स्थलों से समृद्ध देश है। हाल में रोमांसिंग इंडिया विद लूमिया 535 अभियान के तहत नरगिस ने लोधी मकबरे के पास तस्वीरें खिंचवाईं।
उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि इस अभियान के साथ जुड़ने से उनके घूमने और तस्वीरें लेने का शौक एक साथ पूरे हो रहे हैं। नरगिस ने कहा कि भारत इंडिया गेट और ताजमहल जैसे ऎतिहासिक स्थलों और लियोपोल्ड कैफे जैसी सदाबहार जगहों से समृद्ध है।
हाल में नोकिया का अधिग्रहण करने वाली माइक्रसाफ्ट मोबाइल डिवाइसेज द्वारा घाोçष्ात इस अभियान में देश भर के युवाओं को भारत तस्वीरें लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अभियान का लक्ष्य तस्वीरें खींचकर दुनियाभर को दिखाकर प्रतिष्ठित स्थानों को लिपिबद्ध करना है।