नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने नरसिंह यादव के बचाव में कहा है कि डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया जाना किसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बी.बी सरन ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए दोनों खिलाड़ियों के साथ बड़ी साजिश हुई है। दोनों पहलवान रूममेट हैं।
बीबी सरन ने कहा कि 6 जून को नरसिंह को स्पेन ट्रेनिंग करने जाना था। उन्होंने सोनीपत साई सेंटर में 5 जून को खाने में छौंका लगाते समय एक शख्स ने कुछ ऐसा पदार्थ डालने की आशंका जताई है। जिसकी वजह से दोनों पहलवानों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
दरअसल नरसिंह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बी.बी सरन ने कहा कि कुश्ती संघ नरसिंह के साथ खड़ा है और अपने पहलवान को बचाने के लिए वे जहां तक जा सकते हैं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ आईओए (इंटरनेश्नल कुश्ती संघ) से भी इस मामले में संपर्क बनाए हुआ है।