Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नासिक के शख्स ने सोने की शर्ट का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड – Sabguru News
Home Azab Gazab नासिक के शख्स ने सोने की शर्ट का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

नासिक के शख्स ने सोने की शर्ट का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

0
नासिक के शख्स ने सोने की शर्ट का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड
Nashik man's rs 1.3 crore gold shirt enters Guinness world Record
Nashik man's rs 1.3 crore gold shirt enters Guinness world Record
Nashik man’s rs 1.3 crore gold shirt enters Guinness world Record

नासिक। येओला में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से जुड़े एक नगर पार्षद ने सबसे कीमती स्वर्ण कमीज रखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का दावा किया है जिसकी मौजूदा कीमत 1.3 करोड़ रूपए से ज्यादा आंकी गई है।

नासिक से करीब 70 किलोमीटर दूर येओला नगर परिषद के उपाध्यक्ष पंकज पारेख ने 2014 में अपने 45 वें जन्मदिन पर यह विशेष कमीज बनवाई। दो वर्ष बाद, 9,835,099 रूपए की चार किलोग्राम सोने की कमीज ने सबसे महंगी कमीज होने का रिकार्ड बनाया है।

पंकज पारेख भारत ने एक अगस्त 2014 को इसकी खरीद की थी। शुद्ध सोने से बनी शर्ट के भीतरी हिस्से में कपड़े की बेहद महीन परत है। उन्होंने कहा कि ई-मेल के जरिए दो मई को उन्हें गिनीज प्रमाणन प्राप्त हुआ।