मुंबई। नाशिक में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने की घटना सामने आने के बाद मोबाईल व इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था, जिसे और तीन दिनों तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस आशय की जानकारी नाशिक के पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने दी है। इसके अलावा नाशिक-मुंबई एसटी सेवा को भी बंद रखने का निर्णय एसटी प्रबंधन द्वारा लिया गया है।
गौरतलब है कि नाशिक के तलेगांव में रविवार को एक नाबालिग के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। नाशिक जिले में हिंसात्मक माहौल को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट व मोबाईल सेवा को बंद करने का निर्णय लिया था।
पुलिस आयुक्त सिंघल ने बताया कि मोबाईल सेवा को तो शुरु कर दिया गया है, पर इंटरनेट सेवा को और तीन दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इंटरनेट सेवा के साथ ही बीयर बार, दारु की दुकान आदि को भी तीन दिनों तक बंद रखा जाएगा।
हिंसात्मक माहौल के चलते एसटी व्यवस्थापन ने निर्णय लिया है कि धुले विभाग की चार बसों को नुकसान पहुंचने के बाद नाशिक से मुंबई की ओर जाने वाली बसों को परिचालन बंद कर दिया गया है।
नाशिक शहर व तलेगांव सहित आसपास के परिसरों में तनाव का महौल व्याप्त है, जिसके कारण प्रशासन ने इंटरनेट सेवा व बस परिचालन की सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है।