इस्लामाबाद। अफगानिस्तान युद्ध की ‘पोस्टर गर्ल’ शरबत गुला को 15 दिनों की जेल और 1.1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। सजा पूरी होने के बाद शरबत को वापस अफगानिस्तान भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि शरबत गुला के पास दो पहचानपत्र मिले थे और उसमें फर्जीवाड़ा भी पाया गया था जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था।
शरबत के मामले में अफगानिस्तान ने गुरुवार को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हस्तक्षेप की अपील की थी।
शरबत की गिरफ्तारी के अगले ही दिन संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने यह कहते हुए खुद को मामले से अलग कर लिया था कि शरबत पंजीकृत शरणार्थी नहीं।
समाचारपत्र डॉन के मुताबिक शरबत के वकील मुबाशिर ने बताया कि अदालत ने शरबत को उसपर लगे हर आरोप में दोषी पाया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद शरबत नौ दिन से जेल में हैं। इसलिए उन्हें और छह दिन जेल काटनी होगी। सजा पूरी होने के बाद उन्हें अफगानिस्तान भेज दिया जाएगा।
शरबत के वकील ने इसी हफ्ते अदालत से यह कहते हुए जमानत देने की अपील की थी कि उनकी मुवक्किल अपने परिवार में अकेली कमाने वाली है और उसे हेपटाइटिस-सी भी हो गया है। लेकिन अदालत ने शरबत की जमानत याचिका ठुकरा दी थी।
https://www.sabguru.com/kabul-envoy-calls-sharif-free-afghan-girl-sharbat-gula/
https://www.sabguru.com/pakistan-jailed-afghan-poster-girl-sharbat-gula-ill-hepatitis-c/