Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं नताशा सूरी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं नताशा सूरी

उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं नताशा सूरी

0
उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं नताशा सूरी
Natasha Suri shoots film with Urvashi Rautela
Natasha Suri shoots film with Urvashi Rautela
Natasha Suri shoots film with Urvashi Rautela

मुंबई। पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड नताशा सूरी मॉडल व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

साल 2006 में मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज जीतने वाली नताशा ने मलयालम फिल्म ‘किंग लियर’ से सिनेमा में बतौर अभिनेत्री आगाज किया था। नताशा ने आगामी कॉमेडी फिल्म ‘बा बा ब्लैक शीप’ में भी काम किया है।

इस फिल्म में अनुपम खेर, अन्नू कपूर और मंजरी फड़नीस आदि कलाकार भी हैं। एक बयान के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और इसे मुंबई और गोवा में फिल्माया जा रहा है।

नताशा ने कहा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह एक दिलच्स्प कहानी है और मजबूत महिला किरदारों के साथ परिस्थितिजन्य हास्य से भरपूर है। मैं भविष्य में विविध भूमिकाएं निभाने का मौका मिलने की उम्मीद करती हूं जिससे मैं अपनी अभिनय क्षमता दिखा सकूं। अजय लोहान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सह-निर्माता महेंद्र धारीवाल हैं।