सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। राजसमंद जिले के नाथद्वारा में 14 सितम्बर को व्यापारियों ने स्वत: अतिक्रमण हटाने की पहल की थी, लेकिन अब भी कई जगह सड़क साफ नहीं हुई है। कुछ मार्गों पर व्यापारी अब भी अतिक्रमण हटाने के मूड में नहीं हैं। बार-बार बात उठ रही है, लेकिन नगर पालिका भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रही है। उलटे नगर पालिका के अब यह बयान आ रहे हैं कि पालिका के पास अतिक्रमण हटाने के कोई आदेश नहीं हैं। ऐसे में 14 सितम्बर को जिन व्यापारियों ने नगर हित में अपने अतिक्रमण हटाए, वे भी असमंजस में हैं कि उन्होंने क्यों हटा लिए जब कोई आदेश ही नहीं थे।
जानकारी के अनुसार सुखाडिय़ा नगर, तेलियों का तालाब, श्रीनाथ कॉलोनी, लाल बाग रोड, सिंहाड़, गिर्राज बड़े मगरे के आसपास व कई होटलों को बिना पार्किंग के स्वीकृति मिली हुई है। भगत नगर में कब्जे हो रहे हैं, सिंधी कॉलोनी में नई होटलें बनी हैं उनमें भी कार पार्किंग नहीं है।