नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हिंदी फिल्म लाइअर्स डाइस 87वें ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चुन ली गई है।…
गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी इस फिल्म को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) द्वारा नियुक्त बारह सदस्यीय निर्णायक मंडल ने तीस फिल्मों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में से चुना है।
फेडरेशन की महासचिव सुपर्णा सेन ने बताया कि इस बार लाइअर्सडाइस को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजे जाने के लिए चुना गया है। उल्लेखनीय है कि गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक युवा आदिवासी मां और उसकी तीन साल की बेटी की कहानी है।
पूरे फिल्म के दौरान मां और बेटी एक तलाश में जुटीं रहती है जिसका चित्रण बेहतरीन स्क्रीन प्ले के जरिए बडे ही मार्मिक ढंग से किया गया है। 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में लाइअर्स डाइस के लिए राजीव रवि को सर्वश्रेष्ठ छायाकार और गीतांजलि थापा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है।