नई दिल्ली। सोनिया गांधी के घर पर बुधवार की शाम को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि नेशनल हेरल्ड केस की सुनवाई में सोनिया और राहुल गांधी कोर्ट में पेश होंगे।
हालाँकि पार्टी इस मामले में शुरू से ही सख्त रुख रखे हुए है। राहुल गांधी ने तो आज खुलकर यह कह दिया कि नेशनल हेरल्ड का पूरा मामला PMO के इशारे पर हुआ है।
इससे पहले नेशनल हेरल्ड केस को लेकर आज फिर संसद में जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बीच-बीच में रोकनी पड़ी।
एक तरफ जहां सदन के अंदर हेरल्ड केस पर कांग्रेस ने हंगामा किया वहीं, सदन के बाहर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे पीएमओ पर आरोप लगाया।
राहुल ने कहा कि मुझे 100 फीसदी यकीन है कि हेराल्ड केस में पीएमओ राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहा है।