Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नेशनल हेराल्ड केस : पटियाला हाउस कोर्ट में अब 16 जुलाई को सुनवाई - Sabguru News
Home Breaking नेशनल हेराल्ड केस : पटियाला हाउस कोर्ट में अब 16 जुलाई को सुनवाई

नेशनल हेराल्ड केस : पटियाला हाउस कोर्ट में अब 16 जुलाई को सुनवाई

0
नेशनल हेराल्ड केस : पटियाला हाउस कोर्ट में अब 16 जुलाई को सुनवाई
National Herald case : Patiala House court adjourns the matter till July 16
National Herald case
National Herald case : Patiala House court adjourns the matter till July 16

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई की अगली तारीख 16 जुलाई तय की है।

इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की ओर से दायर मंत्रालय व आयकर विभाग के दस्तावेज के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

निचली अदालत ने गत ग्यारह फरवरी को याचिकाकर्ता भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर वित्त एवं कॉरपोरेट मामलो के मंत्रालय, आयकर विभाग व अन्य एजेसियों से दस्तावेज को समन किया था।

मामले में न्यायाधीश पीएस तेजी की पीठ के समक्ष अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और यंग इडिया लिमिटेड ने निचली अदालत के फैसले को रद करने की मांग की थी।

इसमें उनकी ओर से यंग इडिया लिमिटेड समेत अन्य याचिकार्ताओं के वकीलों ने तर्क रखा है कि निचली अदालत द्वारा मामले में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।

निचली अदालत ने मामले में समन जारी करने से पहले उनका पक्ष नहीं लिया। ऐसे में निचली अदालत का फैसला गैरकानूनी है और उसे रद्द किया जाए।

वहीं सुब्रमण्यम स्वामी की दलील है कि ऐसा कोई नियम ही नहीं है कि समन जारी करने से पहले, दूसरे पक्ष से उसका पक्ष जानना अनिवार्य है। फिलहाल आदालत ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।