अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग ओपन नेशनल चैम्पियनशिप 2017 के दूसरे दिन बुधवार को लोहागल रोड़ स्थित करणी शूटिंग एकेडमी पर एयर राईफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में लगभग 150 शूटर्स ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में आईएसएसएफ एयर राईफल मैन में गजेन्द्र सिंह राणावत जयपुर से 600 अंक में से 564 बनाकर, आईएसएसएफ एयर पिस्टल मैन में करणी शूटिंग के रणवीर सिंह राठौड़ ले 600 में से 563 अंक बनाकर, एनआर एयर पिस्टल वुमन में जयपुर की वैष्णवी सक्सैना 400 में से 356 अंक के साथ, एनआर एयर पिस्टल पुरूष वर्ग में अजमेर के जतिन गहलोत 400 में से 357 अंक बनाकर बढ़त बनाए हुए है।
एनआर रायफल में तुषार श्रीवास्तव, रियान पब्लिक स्कूल से वंश यादव 400 में से 236 अंक के साथ अच्छा स्कोर प्राप्त किया। आईएसएसएफ पिस्टर में यदुवीर सिंह ने 600 में से 560 अंक बनाकर वहीं एनआर पिस्टर में जय खुराना ने 400 अंक में से 363 अंक बनाकर बढ़त बनाए हुए है।
प्रतियोगिता में लक्ष्मण सिंह, अनुज हाड़ा, प्रियान्सी चौधरी, भवानी शंकर यादव, हसीन खान, दीक्षा चौधरी, विशेष चौधरी, अभय सैनी, यश गोस्वामी, कोटा से दक्ष गोतम, हरषित मेहता, ज्योति, आदित्य, दिशा शर्मा, अभिमन, वशिंका, यदु, पुष्पेन्द्र, जयपुर से हर्षवर्धन, नितेश, हर्षदीप, रचना चौहान ने भाग लिया तथा चूरू सरदार शहर से अमन मीणा, युवराज पारिक, चंदन सिंह मीणा, सिमरन चहल, अमित, मयंक ने भाग लिया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयंती के अवसर पर पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और स्पेशल लोगों के लिए निशानेबाजी का एक विशेष सत्र रखा गया है जिसमें अजमेर शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधी वरिष्ठ नागरिक और स्पेशल केटेगरी के लोगों ने भाग लेकर निशाने सांधे।
इसी तरह रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में सुरेश लालवानी प्रथम, दूर्गेश डाबरा द्वितीय और एमआर खान और विनीत लोहिया तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ नागरिेकों में महेन्द्र विक्रम सिंह, महेन्द्र भारद्वाज और अमर सिंह राठौड़ क्रमशः तीन स्थानों पर रहे। इसी तरह स्पेशल कैटेगरी में नन्दनी अग्रवाल और माया गोयल ने स्थान पाया।