Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
National Special Games colorful debut in jaipur
Home Headlines जयपुर में नेशनल स्पेशल गेम्स का रंगारंग आगाज

जयपुर में नेशनल स्पेशल गेम्स का रंगारंग आगाज

0
जयपुर में नेशनल स्पेशल गेम्स का रंगारंग आगाज
National Special Games colorful debut in jaipur
National Special Games colorful debut in jaipur
National Special Games colorful debut in jaipur

जयपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से पहली बार जयपुर में आयोजित किए जा रहे विशेष बच्चों के नेशनल स्पेशल गेम्स का रविवार को रंगारंग आगाज हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत टॉर्च रन से हुई। जिसमें शामिल हो रहे 25 राज्यों के 360 खिलाड़ी और 80 कोचेज अपने-अपने राज्य के दल के साथ चल रहे थे।

माइलस्टोन स्कूल के नेतृत्व में आयोजित टॉर्च रन के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सेक्रेटरी जे.सी. मोहंति, संसदीय सचिव जीतेंद्र गोठवाल और निशक्तजन आयोग की पूर्व चेयरमैन रेनू सिंह थीं। कार्यक्रम में उमंग और माइलस्टोन स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

खेलों की शुरुआत व्हीलचेयर रेस से हुई। इसमें दिशा स्कूल के बच्चों ने मेडल जीते। इसके बाद लॉन्ग जंप, सॉफ्ट बॉल थ्रो, शॉटपुट, 25 मीटर, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर रेस और 100 मीटर वॉक रेस हुई।

इन खेलों में 25 राज्यों के 360 एथलीट्स में से विभिन्न खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए हैल्दी एथलीट्स कैम्पेन भी आयोजित किया गया।

इस दौरान नेशनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर विक्टर वाज, एरिया डायरेक्टर यू.के. पांडे, स्टेट स्पोर्ट्स डायरेक्टर डी.के. सिंह, माइलस्टोन के हरिराम मीणा, दिशा की कोच केसर आरा आदि मौजूद थे।