Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
National Talent Search Examination on November 6 by Secondary board of Education ajmer
Home Rajasthan Ajmer माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 6 नवंबर को

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 6 नवंबर को

0
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 6 नवंबर को
rajasthan Secondary board of Education ajmer
rajasthan Secondary board of Education ajmer
rajasthan Secondary board of Education ajmer

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा दस में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा प्रथम स्तर 2016-17 आगामी 6 नवम्बर को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक की पारी में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित करेगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित होने वाली इस परीक्षा के आवेदन बिना विलम्ब शुल्क के विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की 19 सितम्बर तथा विलम्ब शुल्क सहित 26 सितम्बर रखी गई है।

ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 20 व 27 सितम्बर रखी गई है। बोर्ड को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विद्यालयों की ओर से भेजे जाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर रखी गई है।

जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम सीबीएसई और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 9 व 10 के स्तर का होगा। यह परीक्षा एक ही दिन में निरंतर तीन सत्रों में आयोजित होगी।

प्रत्येक सत्र के बाद 15 मिनट का अंतराल रहेगा। प्रथम सत्र बौद्धिक योग्यता, दूसरा सत्र भाषा परीक्षा का तथा तीसरा सत्र शैक्षिक योग्यता परीक्षा का होगा।