नई दिल्ली। नौसेना का एक छोटा पोत टारपीडो रिकवरी वेसेल ए 72 गुरूवार को विशाखापत्तम बंदरगाह के निकट डूब गया जिसमें एक नाविक की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए।…
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह पोत नियमित अभ्यास के लिए निकला था। इसी दौरान इसके एक कंपार्टमेंट में पानी भरने लगा जिसके क ारण वह डूब गया। उन्होंने बताया कि हादसे के समय पोत पर कुल 28 लोग सवार थे। हादसे में एक नाविक की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए।
प्रवक्ता ने बताया कि पोत पर सवार 23 कर्मियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लापता लोगों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस जहाज को 1983 में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया था। यह पिछले 41 साल से नौसेना को अपनी सेवाएं दे रहा था।