भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगातार सातवीं बार बीजू जनता दल के अध्यक्ष के रुप में चुने गए। उनके साथ 18 मंत्री, 14 पूर्व मंत्री, 11 सांसदों को पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के लिए निर्विरोध चुना गया है।
रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में चुनाव अधिकारी प्रताप केशरी देव ने विधिवत रुप से इसकी घोषणा की। इस घोषणा के बाद आम कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
देन ने कहा कि बीजद का सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया तृणमूल स्तर से दिसंबर माह में प्रारंभ हुआ और इसका समापन आज हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत को प्राथमिक युनिट के रुप में लिया गया तथा कमेटियों का गठन किया गया।
इसी तरह शहरी इलाकों में भी वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया। इसके बाद 16 से 21 जनवरी तक ब्लाक व नगर काउन्सिल का चुनाव किया गया। इसके बाद 25 से 31 जनवरी तक जिला कमेटियों का चुनाव किया गया।
चौथे चरण में राज्य परिषद का चुनाव हुआ। इसमें समस्त लोकसभा व विधानसभा सीट से जीतने वाले या हारने वाले समस्त प्रत्याशियों को शामिल किया गया। अंतिम चरण में यह चुनाव किया गया है।